हरेला पर्व पर 40 हजार से अधिक पौधों का होगा रोपण

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  जिलाधिकारी प्रतीक जैन की मौजूदगी में हरेला पर्व पर 40 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। हरेला को लेकर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की बैठक ली जिसमें हरेला महोत्सव की रूपरेखा पर व्यापक चर्चा की गई। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस मौके पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनपद में पहले दिन 40 हजार से अधिक पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि जनपद में चिन्हित स्थानों पर विशेष रूप से फलदार पौधों का वृहत स्तर पर रोपण किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय लोगों को दीर्घकालीन लाभ भी प्राप्त हो सके। हरेला पर्व 16 जुलाई से शुरू होकर एक माह तक मनाया जाएगा। पर्व में विद्यालय परिसरों, सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, विभागीय परिसरों, नदियों के किनारे और नगर क्षेत्रों के पार्कों को पौधारोपण के लिए चयनित किया जाएगा। जनपद में इस कार्य के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी कर रहे हैं। साथ ही, प्रभागीय वनाधिकारी को निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। पौधरोपण के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक जिला स्तरीय अधिकारी नामित किया गया है, जो संबंधित क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों, विद्यालयों, अस्पताल केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं मतदान केंद्रों पर पौध पहुंचाने में मदद करेंगे। केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग की विशिष्टता को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि इस क्षेत्र में भी विशेष पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जल एवं प्रकृति के संबंध को बेहतर बनाने एवं पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन में निर्मित पानी की टंकियों के समीप भी पौधरोपण किया जाएगा। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, उपजिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग याक्षी अरोड़ा, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, प्रभागीय अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला आदि मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version