फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग
रुड़की। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिल्ली हरिद्वार मार्ग को टोल रोड के रूप में विकसित कर दिया गया है। लेकिन कई स्थानों पर खामियां हैं। जिससे कई स्थान दुर्घटना संभावित क्षेत्र बने हुए हैं। रोडवेज बस स्टैंड के सामने लंढौरा की ओर से आने जाने वाले यातायात के कारण हाईवे पर जाम लगना आम बात हो गई है। इससे पहले भी लोगों ने यहां पर फ्लाईओवर के निर्माण की मांग उठाई थी, अब फिर एक बार सामाजिक संस्थाओं ने फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग की है।
नगर में रोडवेज बस स्टैंड के सामने आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अधिकतर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हुए हैं। कुछ जगह ऐसी है जहां पर अवैध तरीके से क्रॉस बनाया दिया गया है। छोटे वाहनों को भी वहां से लोग निकाल लेते हैं। नजरपुरा गांव के सामने डिवाइडर में कट है। यहां से लोग झबरेड़ा जाने के लिए एक ही लाइन पर आ जाते हैं। उधर से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर अक्सर छोटे वाहनों से होती है। नगर विकास मंच, हुसैनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय निवासी वसीम अंसारी, मोहम्मद मियां रिजवी, मैराज जाफरी, सतीश कुमार, पवन कुमार, अशोक पंवार, जावेद अली, मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी आदि ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड के सामने फ्लाईओवर का निर्माण किए जाने की मांग की।