भारत में कुल कोविड-19 टीकाकरण 132.93 करोड़ से अधिक

पिछले 24 घंटों में 89 लाख से अधिक खुराक दी गई

नई दिल्ली (आरएनएस)। पिछले 24 घंटों में 89,56,784 वैक्सीन खुराक दिए जाने के साथ ही भारत में कोविड -19 टीकाकरण अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 132.93 करोड़  से अधिक हो गया है। यह 1,38,52,959 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 8,464 रोगी ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढक़र 3,41,22,795 हो गई है। नतीजतन,भारत में इस बीमारी से ठीक होने की दर 98.36 फीसदी है,जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर और सहयोगात्मक प्रयास से रोजाना 15,000 से कम नए मामलों के सामने आने की प्रवृत्ति जारी हैं जो पिछले 45 दिनों से दर्ज की जा रही है।
पिछले 24 घंटे में 7,774 नए मामले सामने आए। अभी भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामले 92,281 हैं जो 560 दिनों में सबसे कम है। बीमारी के सक्रिय मामले देश में कुल पॉजिटिव मामलों का 0.27 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,89,459 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक कुल 65.58 करोड़ परीक्षण किए हैं।
देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाये जाने के साथ ही साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.70 प्रतिशत है जो पिछले 28 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.65 प्रतिशत दर्ज की गई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर पिछले 69 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 104 दिनों से यह 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।


शेयर करें