बरसाती नाले में डूबने से युवक की मौत

रुडकी। कलसिया गांव का युवक बाणगंगा नदी से जुड़े बरसाती नाले में डूब गया। किसानों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। खानपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। खानपुर थाने के कलसिया गांव के पवन सिंह का बेटा सचिन (20) खेती करता था। पशुओं के चारा काटने वह गांव से थोड़ी दूरी पर खेतों में गया था। खेतों के पास से एक बरसाती नाला गुजर रहा है। बताया गया कि नाले में काफी पानी था। सचिन ने आगे जाने के लिए नाले को पार करने की कोशिश की लेकिन बीच में पानी का बहाव तेज होने से नियंत्रण खो बैठा और डूबने लगा।
उसने शोर मचाया तो आसपास के खेतों में मौजूद किसान दौडक़र मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह से नाले में बह रहे सचिन को बाहर निकाला लेकिन तब तक सचिन की मौत हो चुकी थी। सूचना पर गांव से सचिन के परिजनों के साथ ही खानपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


शेयर करें