बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग

पिथौरागढ़। नगर में बढ़ रही अराजकता पर वाल्मिकी समुदाय के लोगों ने बाहरी प्रदेशों के निवासियों का सत्यापन करने की मांग की है। उन्होंने सरकारी व संविदा कर्मियों सफाई कर्मियों को रखने से पहले पूर्ण जांच करने को कहा। पिथौरागढ़ में देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दर्शन लाल के नेतृत्व में युवाओं ने एसडीएम तुषार सैनी को पत्र दिया। उन्होंने कहा कि नगर में दिन प्रतिदिन अराजकता बढ़ती जा रही है। शहर में बाहरी प्रदेशों से आए लोग रह रहे हैं। जिनका चरित्र सत्यापन होना बेहद जरूरी है। उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा की पहाड़ की शांत वादियों का कुछ लोग माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने सरकारी व अर्धसरकारी विभागों में सफाई कर्मियों को तैनात करने से पहले चरित्र सत्यापन की मांग की। इस मौके पर राजेंद्र कुमार,राजेश कुमार,विश्वास चंद,अनिल कुमार,राजू सहित अन्य युवा मौजूद रहे।


Exit mobile version