सेराघाट से लैपर्ड खाल के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

एसटीएफ टीम ने 6 लेपर्ड खाल के साथ 43 नाखून व 24 दांत बरामद किए

पिथौरागढ़। सेराघाट से उत्तराखंड टास्क फोर्स ने छह लैपर्ड की खाल के साथ एक आरोपी युवक को दबोचा है। जबकि एक फरार होने में सफल रहा। बेरीनाग थाने में दोनों के खिलाफ वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम १९७२ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दूसरे आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई है। एसटीएफ की टीम प्रभारी निरीक्षक कुमाऊं एमपी सिंह के नेतृत्व में सोमवार देर रात सूचना के आधार पर सेराघाट पहुंची। जहां उन्होंने कार संख्या यूके ०५ सी ३९३८ को रोककर जांच की। जिसमें सवार सेराबडौली उर्फ सेराघाट निवासी राहुल डसीला(२१) पुत्र प्रताप सिंह को पकडक़र वाहन की तलाशी ली गई। जहां एसटीएफ की टीम ने छह लेपर्ड की खाल के साथ ४३ नाखून व २४ दांत बरामद किए। जबकि कार सवार आरोपी सारतोला निवासी सोनू डोभाल(२५) मौका देख पहले ही कूदकर फरार हो गया। बरामद किए लैपर्ड की खाल की अंतर राष्ट्रीय बाजार में कीमत ५० लाख आंकी जा रही है। जबकि अंगों की भी करीब इतनी ही कीमत आंकी जा रही है। जिसे वह नेपाल ले जाने की फिराक में थे। आरोपी इससे पहले २०१९ में नेपाल में खालबेच चुके हैं। यह खाल भी एक से दो साल पुरानी हैं।


Exit mobile version