बलुवाकोट में जल्द शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर ग्रामीण शुरू करेंगे आमरण अनशन

पिथौरागढ़। बलुवाकोट अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर ग्रामीण अब आमरण अनशन करेंगे। सोमवार को अनशन में बैठे ग्रामीणों ने कहा कि आंदोलन के बावजूद शासन-प्रशासन उनकी मांग को लेकर कोई पहल नहीं कर रहा। कहा कि अगर यूंही अनदेखी जारी रही तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। बलुवाकोट में पांचवें दिन एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज मेहरा, कलावती देवी, रजनी देवी, सीता देवी, हंसा देवी, आनंदी देवी, दीपा देवी व बिंदु देवी अनशन में बैठे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जरूरी सुविधाओं के अभाव में लगातार पलायन हो रहा है। शिक्षा भी उनमें से एक है। कहा कि जब विद्यालयों में पढ़ाने को शिक्षक नहीं होंगे तो अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए न चाहते हुए भी शहर का रूख करना पड़ेगा। कहा कि सरकार एक तरफ तो पलायन रोकने की बात करती है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों को जरूरी सुविधाओं भी नहीं दे रही है। आंदोलनकारियों ने कहा कि उनकी मांग को लेकर जब तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती वह अनशन में डटे रहेंगे।


Exit mobile version