बाबू हत्यांकाड का एक और आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने बाबू मिलिट्री हत्याकांड के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया। जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
दो दिन पूर्व प्रेम राजपुर गांव के समीप दो पक्षों के बीच चल रही गैंगवार में सुनहरा रुड़की निवासी कुणाल उर्फ बाबू मिलिट्री की हत्या कर दी गई थी। मामले में 8 लोगों को नामजद करते हुए 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले किया था। मुख्य आरोपी रोहित राणा को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरे आरोपी शुभम सैनी निवासी नंद विहार कॉलोनी रुड़की को पुलिस ने सरकारी अस्पताल रुड़की के समीप से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से उसे जेल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया के वह आटा कंपनी में कार्य करता है। करीब साल पहले बन्टी उर्फ बल सिंह निवासी बिलासपुर सहारनपुर व रोहित राणा निवासी करौन्दी भगवानपुर से मुलाकात हुई थी। तब से दोस्ती चली आ रही है। भगवानपुर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि बाबू हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी शुभम सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया जिस को न्यायालय में पेश कर दिया गया है । जहां उसे जेल भेज दिया गया है। बताया कि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


शेयर करें