अंतिम संस्कार में आया व्यक्ति नदी में बहा

नई टिहरी। बुजुर्ग व्यक्ति के अंतिम संस्कार में आये एक व्यक्ति देवप्रयाग स्थित बेलेश्वर घाट में पांव फिसलने से भागीरथी नदी में बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नदी में बहे कंडी गांव के व्यक्ति की तलाश में जुटी है। बुधवार दोपहर देवप्रयाग स्थित बिलेश्वर घाट पर बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में आया व्यक्ति भागीरथी नदी में नहाते हुए अचानक नदी की तेज धारा में बह गया। देवप्रयाग थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि मालू मरोड़ा के कुंवर सिंह (81) की बीती मंगलवार रात को मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीण बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किए जाने हेतु बुधवार दोपहर भागीरथी तट स्थित अपने पैतृक घाट बेलेश्वेर पर पहुंचे। अंतिम संस्कार के लिए भट्टीसेरा कंडी गांव निवासी जगत राम (48) पुत्र ज्योति प्रसाद अपने वाहन में दाह संस्कार के लिये लकड़ी लेकर आया था। दाह संस्कार हो जाने के बाद जगत राम भागीरथी नदी में नहाने लगा,तभी अचानक उसका पांव फिसल गया, और वह नदी की तेज धारा में बह गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसको बचाने का काफी प्रयास किया गया मगर वह नदी की तेज धारा में बह गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त व्यक्ति की देवप्रयाग से व्यास घाट तक तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। व्यास घाट से आगे सड़क क्षतिग्रस्त होने से अब जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है। वाहन चलाने का काम करने वाले जगत राम के दो बेटे हैं जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं।


Exit mobile version