बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन में टिहरी का पहला स्थान
देहरादून। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन में राज्य में टिहरी नंबर वन रहा है। अप्रैल से अगस्त के बीच किए गए कार्यों के आधार पर तय रैंकिंग में दूसरे नंबर पर यूएसनगर और तीसरे पर देहरादून रहा है। जबकि हरिद्वार सबसे आखिरी पायदान पर है। मंडलवार रैंकिंग में कुमाऊं प्रथम रहा है। राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने भविष्य में ब्लॉक स्तर भी रैंकिंग करने के निर्देश दिए। गैरोला खुद भी अगले चार महीने प्रदेश भर में दौरे कर समीक्षा करेंगे। गुरूवार को नैशविला रोड स्थित अर्थ एवं संख्या निदेशालय में गैरोला ने बीस सूत्री कार्यकम की समीक्षा की। शोध अधिकारी जेसी चंदोला ने जिलावार 33 मानकों के क्रियान्वयन का प्रेजेंटेशन दिया। बताया कि पिछले माह सितंबर से सर्वेक्षण शुरू किया गया है। इसके तहत चयनित 1170 स्कूलों में से 430 में सर्वेक्षण किया जा चुका है।
गैरोला ने स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ बालिकाओ के लिए पृथक टॉयलेट और सफाई व्यवस्था की जानकारी भी ली। जनहित योजनाओं को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू करने के निर्देश भी दिए। मालूम हो कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत 33 मानक तय है। इन पर किए गए कार्यों के आधार पर जिलों की रैंकिंग की जाती है। बैठक में निदेशक एवं विभाागध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम सुशील कुमार, संयुक्त निदेशक चित्रा, टीएस अन्ना, डॉ. डीसी बड़ोनी आदि मौजूद रहे।
जिला रैंकिंग
टिहरी 01
यूएसनगर 02
देहरादून 03
नैनीताल 04
अल्मोड़ा 05
पौड़ी 06
चमोली 07
रुद्रप्रयाग 08
उत्तरकाशी 09
पिथौरागढ 10
चंपावत 11
बागेश्वर 12
हरिद्वार 13