मंदिर के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण उड़ाए
नई टिहरी। नरेंद्रनगर के हिंडोलाखाल स्थित मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे आभूषणों सहित सहित दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मंदिर के पुजारी को सुबह के समय मिली। मंदिर के पुजारी रमन सिंह पुंडीर ने बताया कि बीते शुक्रवार देर रातअज्ञात चोरों ने मंदिर के चांदी के छत्तर, सोने की नथ, पीतल की घन्टिया, प्रतिमा, दानपात्र से पैसे आदि चुरा लिए। उन्होंने बताया संभवत: चोरी की घटना रात्रि 12 बजे बाद हुई हैं। कहा कि ठंड होने के कारण लोग जल्दी सो जाते हैं, जिस कारण लोगों को पता नहीं लग पाया। मंदिर से 100 मीटर कि दूरी पर जिला पंचायत की चुंगी के कर्मचारियों ने बताया कि तेज हवा चलने के कारण चोरी का पता नहीं लग पाया। पुजारी ने मंदिर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, चोरों ने पहले मंदिर के ऊपर बने गुंबद को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं टूटा तो ताले तोड़कर मंदिर में रखा सामान ले गए। चोरों ने हिंडोलाखाल मंदिर के ऊपर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के ताले भी तोड़े।