सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं समस्याएं

पौड़ी(आरएनएस)।   सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल डा. एसबी जोशी ने पौड़ी ब्लॉक के उज्याड़ी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने खस्ताहाल सड़क, पेयजल, जंगलों जानवरों का आतंक आदि समस्याएं उठाई। उज्याड़ी में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से उज्याड़ी को जाने वाले मुख्य सड़क की खस्ताहाल स्थिति को जल्द सुधारने की मांग उठाई। कहा कि जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही पौड़ी-ल्वाली मोटरमार्ग पर डामरीकरण का काम किया गया था लेकिन कुछ ही दिनों में डामर उखड़ने लगा है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाह में दिक्कतें हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के बाद भी गांव में पेयजल की आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की शिकायत भी की। ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति जल्द सुचारु करने, जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगाने, खस्ताहाल मोटरमार्ग की स्थिति सुधारते हुए खतरनाक स्थानों पर रेलिंग लगाने, जंगली जानवरों से खेती को बचाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग उठाई। एडी ने बताया कि सभी शिकायते संबंधित विभागों को भेजकर उनका जल्द निस्तारण किया जाएगा।


Exit mobile version