अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की आठ बाइकों के साथ 5 गिरफ्तार

रुड़की।   भगवानपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया गया। पांच आरोपियों के कब्जे से 8 बाइक बरामद की गई। शनिवार को क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भगवानपुर, कलियर व पथरी थाने में चोरी वाहन चोरी के मामले दर्ज थे। भगवानपुर पुलिस की टीम खानपुर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। शुक्रवार शाम एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए। जिन्हें पुलिस ने रोक लिया और गाड़ी के कागजात दिखाने की बात कही। लेकिन वह बाइक के कागज नहीं दिखा पाए। जिस पर पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ की तो बाइक चोरी की होने की बात सामने आई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मेहराज खान निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, इस्माइल व साहिल, निवासी ग्राम निवासी जौरासी जबरदस्तपुर कोतवाली सिविल लाइंस रुड़की बताया। साथ ही सिरचंदी गांव के समीप से पुलिस ने दीपक, अक्षय निवासी ग्राम मकड़ीपुर थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को भी चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगह से 8 मोटरसाइकिलें बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए की नगद परितोषिक देने की घोषणा भी की गई है।


शेयर करें