अंकिता की मां ने दी आत्महत्या की चेतावनी

पौड़ी। अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने विशेष लोक अभियोजक को केस से हटाने की मांग उठाई है। अंकिता की मां सोनी देवी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि विशेष लोक अभियोजक को इस केस से नहीं हटाया गया तो वे अंकिता के पिता के साथ आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडयो जारी करते हुए कहा कि उन्हें न्याय की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। कहा कि उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड के विशेष लोक अभियोजक को केस से हटाने के लिए डीएम के साथ ही सीएम से गुहार लगाई गई। लेकिन उन्हें नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने सीएम से मार्मिक अपील करते हुए जितेंद्र रावत को इस केस से हटाने की गुहार भी लगाई। वीडियो जारी होने के बाद शुक्रवार को उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा और कोतवाली के एसएसआई मृतका के गांव पहुंचे। एसएसआई महेश रावत ने बताया कि मृतका के परिजनों ने विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र रावत को हटाने की मांग अधिकारियों के सम्मुख रखी। कहा कि इस मामले में मृतका के परिजनों ने डीएम से मिलने की बात कही है।