अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 21 युवाओं से 18 लाख 90हजार रुपये की ठगी

देहरादून। लॉकडाउन में अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर शेयर ब्रोकर ने 21 युवाओं से 18 लाख नब्बे हजार रुपये ठग लिए। आरोपी फ्लैट पर ताला लगाकर फरार हो गया। पीडि़त युवकों ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को प्रवेज खान निवासी अजबपुर कलां समेत देवांशु बोस, अनुभव पंत, अंकित रावत, सुजोय बोस, राजेंद्र कार्की आदि युवकों ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र दिया। प्रवेज ने कहा कि दोस्त के माध्यम से जुलाई में उनकी मुलकात प्रकाश नगर चकराता रोड निवासी एक शेयर ब्रोकर से हुई थी। वह मूल रूप से गाजियाबाद (यूपी) का रहने वाला है। शेयर ब्रोकर ने युवाओं को अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और प्रति महीने की तनख्वाह 1.80 लाख रुपये बताई। इसके बदले शेयर ब्रोकर ने प्रति व्यक्ति नब्बे हजार रुपये खर्च बताया। इस झांसे में आकर करीब 21 युवाओं ने रुपये शेयर ब्रोकर को दे दिए। प्रवेज ने बताया कि 20 सितंबर को विदेश जाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट आ जाएंगे। 21 सितंबर को आरोपी ने उन्हें घर बुलाया था। घर पहुंचने पर वहां ताला लगा मिला। इसके बाद आरोपी का फोन बंद हो गया। बताया कि इस संबंध में 22 सितंबर को कैंट कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। डीआईजी ने कैंट पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।