अज्ञात के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का मुकदमा दर्ज



विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि 23 फरवरी को उसकी नाबालिग साली बाजार सामान लेने गयी थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी है। बताया कि उसकी साली की तलाश की जाय। व्यक्ति ने साली के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए साली का पता लगाने की मांग की है।
पुलिस को दी तहरीर में विकासनगर निवासी व्यक्ति ने बताया कि 23 फरवरी को उसकी साली घर में बताकर गयी थी कि वह बाजार से कुछ सामान खरीदने जा रही है। जिसके बाद वह वापिस नहीं लौटी। बताया कि रिश्तेदारी, नातेदारी व परिचितों से साली के बारे में जानकारी ली। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की जांच चौकी प्रभारी किशन देवरापनी को सौंपी गयी है। चौकी प्रभारी ने बताया कि नाबालिग की तलाश की जा रही है। बताया कि नाबालिग के फोन की लोकेशन ट्रेश की जा रही है। साथ ही घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।