तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज

 विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र स्थित आसन नदी में पशुओं के अवशेष और मांस मिले। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सहसपुर पुलिस ने मांस व अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सहसपुर थाना पुलिस को शुक्रवार को जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने मिलकर आसन नदी में पशुओं को मार गिराया है। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने पशु अवशेष व मांस को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए लैब भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों रेचो पुत्र इकरार निवासी खुशालपुर, शानू पुत्र सुल्तान निवासी खुशालपुर फौती पुत्र मुशर्रफ निवासी खुशालपुर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि मामले की जांच चौकी प्रभारी सभावाला रजनीश सैनी को सौंपी गयी है। बताया कि आरोपियेां की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बताया कि पशुओं के अवशेष व मांस परीक्षण के लिए लैब भेजा गया है। जिससे पता चल सके कि मांस किस प्रजाति के पशु का है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!