एडीएम ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण, 6 कार्मिक रहे अनुपस्थित

रुद्रपुर। एडीएम प्रशासन जय भारत सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यालयों में उपस्थिति पंजिका की जांच की। इसमें बंदोबस्त अधिकारी कार्यालय में दो, जिला पूर्ति कार्यालय में दो, चकबंदी अधिकारी कार्यालय में भी दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
सोमवार को निरीक्षण के दौरान एडीएम को जिला सूचना कार्यालय में पंजिका निरीक्षण के दौरान पांच कर्मचारीद्वारा पंजिका रजिस्टर में 15 दिसंबर से साइन न करना पाया गया, जबकि निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी कार्यालय में मौजूद मिले। पीआरडी अनुसेवक के एक दिन के अवकाश पर जाना बताया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम युगल किशोर पंत ने संबंधित कार्यालय अध्यक्षों को अनुपस्थित कार्मिकों का उपस्थिति पंजिका के आधार पर विभिन्न कार्य दिवसों की वास्तविक उपस्थिति के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। कार्यालय अध्यक्षों से कर्मचारियों के जवाब से संतुष्ट न होने की स्थिति में संबंधित कार्मिकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।