आपसी सौहार्द से करें केदारनाथ यात्रा का संचालन

रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ यात्रा घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी कर्मचारी एवं मजदूर संगठन की बैठक में केदारनाथ यात्रा व मजदूरों की समस्याओं पर व्यापक चर्चा की गई साथ ही विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। टैक्सी पार्किंग में आयोजित बैठक गोविंद सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यात्रा काल के दौरान विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आपसी वार्ता एवं सौहार्द से हम सभी यात्रियों को इस धाम में अधिक से अधिक सुविधाएं देकर उनकी यात्रा को सफलता पूर्वक संपंनं करवाने में आना सहयोग प्रदान करेंगे। ताकि विश्वस्तर पर हमारी छवि देवभूमि के अनुरूप बनी रहे। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर जनपद के घोड़े खच्चर मालिकों को लाइसेंस देने, ऊखीमठ ब्लॉक के सभी बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर ढाबे, टेंटो व अन्य छोटे-छोटे रोजगार करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने, मजदूरों के लिए रैन सेल्टरों, शौचालयों तथा घोड़े खच्चरों के रात्रि पड़ावों के लिए पानी उपलब्ध कराने, केदारनाथ क्षेत्र में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों पर मांस व मदिरा की दुकानों को प्रतिबंधित करने, प्रीपेड काउन्टारों की संख्या में वृद्धि करने व अनावश्यक रूप से किसी भी तीर्थ यात्रियों/ वाहनों के रजिस्ट्रेशन के नाम पर जगह-जगह न रोकने, घोड़े खच्चरो की मृत्यु दर कम करने के लिए सन्तुलित आहार (प्रचुर मात्रा में प्रबन्धन) करने, माल वाहक घोड़ों की अनुमानित संख्या तय करके किसी अनुभवी संस्था/ व्यक्तियों या फिर प्रशासन द्वारा स्वयं अनुबंधित करने, घोड़े की जीन पर लगने वाली आरामदायक वाटर प्रुफ रैग्जीन की गद्दियों की व्यवस्था करने पर चर्चा की गई। इस बावत उन्होंने जिलाधिकारी को दस सूत्रीय ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस मौके पर मजदूर यूनियन के संरक्षक अवतार सिंह, अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत, सचिव मायाराम गोस्वामी, सुभाष रावत, जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी, विनोद राणा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।


शेयर करें