उधमसिंह नगर: आलू खरीद के नाम पर आढ़ती से 2.47 लाख की ठगी

रुद्रपुर। मलिक कॉलोनी के रहने वाले एक आढ़ती से आलू खरीद के नाम पर 24 लाख की ठगी होने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद की राजस्थान में एक फूटस फर्म बताकर झांसा दिया और लाखों का माल सप्लाई कर दिया। ठगी होने की भनक लगते ही आढ़ती ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है। मलिक कॉलोनी के रहने वाली आढ़ती सतनाम सिंह ने बताया कि बगवाड़ा में सतनाम सिंह, बल्देव सिंह एंड कंपनी के नाम से आढ़त है। सब्जी मंडी में सब्जी फल की सप्लाई करता है। बताया कि 19 नवंबर 2021 को इनोवा कार पर सवार नितिन दुदेजा व कार्तिक दुनेजा, निसार अहमद, नन्हें भाई और तौकीर अहमद नाम के पांच व्यक्ति आए। तौकीर ने खुद को बहेड़ी बरेली का रहने वाला बताया। आरोपियों ने बताया कि उनकी गांव दयारा जिला कोटा राजस्थान में दुदेजा फोजन फूटस के नाम से फर्म है। फर्म में चिप्स बनाने के लिए आलू खरीदना चाहते हैं। एक सप्ताह में खाते में पैसा ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया। आरोपियों ने फर्म के एक लेटर पैड पर एग्रीमेंट बनाया और आलू का कारोबार करना शुरू कर दिया। इसके बाद लगातार आलू की सप्लाई होती रही। नवंबर-दिसबर 2021 तक व्यापार हुआ। आरोप है कि निसार अहमद व नन्हें भाई ने एक सप्ताह में भुगतान करने का आश्वासन दिया था। जब तक 24 लाख रुपये का माल जा चुका था, लेकिन जब रकम मांगी तो आनाकानी शुरू हो गई। आरोप था कि जब बताए गए फर्म के पते पर पड़ताल की तो हां कोई फर्म नहीं थी। आरोप लगाया कि षड़यंत्र के तहत आरोपियों ने लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांचों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।


शेयर करें