आचार संहिता उल्लंघन मे आप प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज

रुड़की।  निर्वाचन आयोग की टीम ने नारसन क्षेत्र के गांव बूढ़पुर जट्ट में आम आदमी पार्टी की ओर से समर्थकों के साथ बिना अनुमति के रैली किए जाने का मामला संज्ञान में लिया है। इस संबंध में क्षेत्र के एफएसटी प्रभारी की तहरीर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।ग्राम बूढ़पुर जट्ट में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवनीत राठी अपने समर्थकों के साथ रैली का आयोजन कर रहे थे। निर्वाचन आयोग की टीम मौके पर पहुंची उनके द्वारा देखा गया कि बिना अनुमति के कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी हुआ है। रैली के लिए किसी प्रकार की कोई अनुमति निर्वाचन आयोग से नहीं ली गई। इस संबंध में मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के एफएसटी प्रभारी सुनील रमोला की तहरीर पर पुलिस ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नवनीत राठी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

शेयर करें..