छात्र नेताओं ने किया धरना समाप्त

पौड़ी। बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ और अन्य छात्रनेताओं का आंदोलन खत्म हो गया है। वह विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर तालेबंदी और धरना दे रहे थे। परिसर निदेशक के साथ वार्ता के बाद छात्र नेताओं ने धरना खत्म किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का हल नहीं होता है तो वह फिर धरना और तालाबंदी करेंगे। सोमवार को परिसर निदेशक और छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल, उपाध्यक्ष आयुष रावत आदि ने कहा कि गढ़वाल विवि प्रशासन बीजीआर परिसर में छात्रहितों की निरंतर उपेक्षा करता आ रहा है। बीकॉम में सात वर्षों से शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई है। भवन निर्माण तक नहीं हो पाया है। प्रवेश के लिए सीयूईटी की व्यवस्था के चलते अधिकांश छात्र-छात्राएं प्रवेश लेने वंचित रह गए हैं। परिसर के समस्त संकायों में 90 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली पड़ी हुई हैं। कहा परिसर की रिक्त सीटों पर छात्रों को जल्द ऑनलाइन प्रवेश सुविधा प्रदान की जाए। कहा कि बीएससी, एमएससी, बीकॉम, एमए द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की घोषणा आज तक नहीं की गई, जबकि अब विवि में शीतकालीन अवकाश कुछ दिनों में घोषित हो जाएगा। बैठक के दौरान परिसर निदेशक डा.प्रभाकर बडोनी ने छात्रों को समस्याओं का हल करने का उचित आश्वासन दिया। जिस पर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। परिसर निदेशक ने कहा कि बुधवार को श्रीनगर से एक टीम परिसर आएगी जोकि निर्माण कार्य संबंधी शिकायतों को हल करने का काम करेगी। इस मौके पर सचिव मुकुल कुमार, कोषाध्यक्ष दिवाकर सिंह आदि शामिल थे।