पेंशन कटौती किए जाने पर पेंशनर्स में नाराजगी
विकासनगर। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में वक्ताओं ने गोल्डन कार्ड योजना के तहत पेंशन से कटौती किए जाने पर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। पेंशनर्स ने जल्द कटौती बंद नहीं होने पर बुजुर्ग अवस्था में सड़कों पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। संगठन के सचिव ने योजना में शामिल नहीं होने का विकल्प देने के बावजूद जिन लोगों की पेंशन से कटौती हुई, उन्हें शाखा अध्यक्ष को लिखित में सूचना देने को कहा, जिससे कि कटौती की गई धनराशि वापस दिलाई जा सके। हरबर्टपुर में संपन्न हुई बैठक में संगठन के सचिव मंदिराज सिंह ने कहा कि अधिकांश पेंशनर्स ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को गोल्डन कार्ड योजना में सम्मिलित नहीं होने का विकल्प दिया है। बावजूद इसके सरकार उनकी पेंशन से हर माह एक निश्चित राशि की कटौती कर रही है। जबकि बुजुर्गों को इस योजना के तहत कोई सुविधा नहीं मिल रही है। कहा कि अधिकांश बुजुर्ग पेंशनर्स ब्लड प्रेशर, शूगर की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसकी दवाई का खर्चा गोल्डन कार्ड योजना के तहत नहीं दिया जाता है। कहा कि कई पेंशनर्स के सितंबर माह की पेंशन से भी कटौती की गई है। सरकार बुजुर्गों को सुविधाएं मुहैया कराने के बजाय उनका आर्थिक शोषण कर रही है। कई बुजुर्ग पेंशनर्स चलने फिरने में भी असमर्थ हैं, ऐसे में वे कटौती की गई धनराशि को वापस लेने के लिए विभागीय कार्यालयों का चक्कर लगाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी पेंशनर्स की कटौती की गई राशि वापस दिलाई जाएगी। इस दौरान संगठन के शाखा अध्यक्ष एसके शर्मा, आफाक अहमद, हरिश्चंद्र, एसके शर्मा, सुखपाल सिंह, सुरेश पाल, नानक चंद, सीपी सक्सैना आदि मौजूद रहे।