वन विभाग ने किया देवदार के 42 स्लीपरों से भरा लोडर सीज

almora property
almora property

विकासनगर। चकराता वन प्रभाग की टीम ने चकराता नागथात मोटर मार्ग पर एक लोडर में देवदार से बेशकीमती लकड़ी से भरा लोडर पकड़ा है। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने लोडर सहित लकड़ी को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वन विभाग की गश्ती टीम को सोमवार सुबह करीब चार बजे चकराता नागथात मोटर मार्ग पर माग्टी के पास देवरदार की लकड़ी से भरा लोडर मिला। वन विभाग की टीम जैसे ही लोडर को घेरकर उसकी तलाशी लेने लगे तभी लोडर चालक लोडर से कूदकर अंधेरे में भाग गया। लेकिन वन विभाग की टीम ने लोडर को कब्जे में ले लिया। लोडर की तलाशी लेने पर देवदार के 42 स्लीपर बरामद किए गए, जिन्हें लोडर सहित कब्जे में ले लेकर वन विभाग के रिवर रेंज कार्यालय डाकपत्थर में सीज कर दिया है। वन विभाग ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि लकड़ी तस्करों व चालक की तलाश की जा रही है। वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर यशपाल सिंह, वन दरोगा देवेंद्र कुमार मिश्रा, मेहरबान सिंह बिष्ट, कमलनयन जखमोला, वन बीट अधिकारी किशन सिंह नेगी, तरुण शर्मा शामिल रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is