तीर्थयात्रियों को करना होगा कम से कम तीन दिन इंतजार
ऋषिकेश। अब मौके पर फोटो पंजीकरण कराने के बाद चारधाम यात्रा के लिए बस नहीं मिलेगी, इसके लिए तीर्थयात्रियों को कम से कम तीन दिन इंतजार करना होगा।
रविवार को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में स्थित यात्रा प्रशासन संगठन कार्यालय में आरटीओ प्रशासन दून दिनेश चंद्र पठोई ने संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति से जुड़े परिवहन व्यवसायियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि रविवार से फोटो पंजीकरण के बाद यात्रा पर रवाना होने के नियम बदल गए हैं। बताया कि फोटो पंजीकरण कराने वालों को तीन दिन बाद ही बस उपलब्ध कराएं। पहले ही दिन फोटो पंजीकरण कराकर यात्रा पर रवाना होने वाली बस को रास्ते में ही रोक लिया जाएगा। यात्रियों की फजीहत न हो इसके लिए नियमों का पालन करें। आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि यात्रा के लिए 35 बसों की व्यवस्था की गई है, जबकि डिमांड 100 बसों की है। दावा किया कि अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर ली जाएगी। मौके पर रोटेशन अध्यक्ष संजय शास्त्री, रुपकुंड अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी, एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी, यात्रा प्रशासन संगठन सचिव एके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।