28/12/2021
तीन जिलों में चुनाव लड़ेगी रालोद

देहरादून। राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड के तीन जिलों में विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। मंगलवार को प्रदेश प्रभारी राम मेहर सिंह गुर्जर ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर में उनके प्रत्याशी लगभग तय है। 15 जनवरी से पहले प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी। महंगाई ने कमर तोड़कर रख दी है। पेट्रोल, डीजल समेत अन्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। वह आम जनता, किसानों, भाईचारा और दलितों के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल लखेडा, वरिष्ठ नेता नवीन नारसन, यूपी किसान मोर्चा उपाध्यक्ष महावीर सिंहउपाध्यक्ष देवपाल राठी, डॉ एमसा, महासचिव वीरेंद्र देवरानी, जिलाध्यक्ष अमित चौधरी, संदीप आदि मौजूद रहे।