नशीली चाय पिलाकर होटल में युवती से दुष्कर्म
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-09-at-9.52.12-AM-650x450.jpeg)
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)
रुद्रपुर। नौकरी का झांसा देकर आरोपी ने होटल के कमरे में युवती को नशीली चाय पिलायी। इसके बाद पीड़िता के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर खटीमा के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नानकमत्ता क्षेत्र की युवती ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया पूर्व में वह नानकमत्ता से किच्छा बस में जा रही थी। बस में असलम नाम का युवक उसे मिला। आरोपी ने उसे किसी अच्छी कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और उसका मोबाइल नंबर ले लिया। आरोप 10 दिसंबर को खटीमा निवासी असलम ने युवती को फोन कर सितारगंज बुलाया। आरोपी असलम युवती को शहर के अंबिका होटल में इंटरव्यू के बहाने बुलाकर ले गया। आरोपी ने उससे होटल के कमरे में कहा कुछ लोग उसका इंटरव्यू लेने आ रहे हैं। पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि असलम ने उसे नशीली चाय मंगा कर पिला दी। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो आपत्तिजनक स्थिति में उसने खुद को कमरे में पाया। पीड़ित युवती ने खटीमा निवासी असलम पर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)