शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की उठाई मांग
पौड़ी। राष्ट्रीय आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों द्वारा ट्विटर पर पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सरकार से कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि एक कर्मचारी 30 से 35 वर्षों तक सरकार की सेवा करने के बाद भी पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं कर पाता है। सीमाओं पर तैनात सेवा सुरक्षा बल बीएसएफ, आइटीबीपी, सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। वे सीमाओं पर हमारे देश और हमारी रक्षा करते हैं। कहा कि और देश की रक्षा करने वाले सिपाहियों और कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी जा रही है और सांसद व विधायकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। पदाधिकारियों ने बताया कि अभियान में बड़ी संख्या में शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डा. महावीर सिंह बिष्ट, जिला मंत्री भारत बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय नौटियाल, मीडिया प्रभारी कैलाश थपलियाल, कुलदीप थपलियाल, संजय रावत, संदीप रावत, कृष्ण बल्लभ, अलका बिष्ट, सुजीत रावत, अनूप जदली, कुलदीप रावत आदि शामिल थे।