द्वाराहाट विधानसभा के लिए खुशखबरी, BTKIT के 56 कर्मचारियों को उपनल के माध्यम से नियुक्ति को मिली मंजूरी
अल्मोड़ा/द्वाराहाट: द्वाराहाट विधानसभा के लिए आज बहुत बड़ी खुशखबरी है कि बहुत लंबी जद्दोजहद के बाद आज कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज के 56 कर्मचारियों को उपनल द्वारा रखने की मंजूरी मिल गई है। जी हां आज कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज के 56 कर्मचारियों को उपनल के माध्यम से रखने की मंजूरी मिल गई है, कुल 58 कर्मचारी थे जिसमें से 2 कर्मचारी 60 साल से ऊपर होने की वजह से उनको समायोजित नहीं कर पाए। इसके अतिरिक्त मैस कर्मचारियों का आज तक का रुक हुआ सारा वेतन इस महीने या अगले महीने तक पूर्ण रूप से भुगतान कर दिया जाएगा।
बता दे कि इंजीनियरिंग कॉलेज में अब दो और ट्रेनिंग होंगी जिनमें..
1- सेंटर ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट।
2-एंटरप्रेन्योरशिप शामिल हैं।
वहीं द्वाराहाट विधानसभा विधायक महेश नेगी के जद्दोजहद के बाद ऑक्सीजन प्लांट व कोविड-19 के हॉस्पिटल के लिए भी मंजूरी मिल गयी है।
इसी के साथ विधायक महेश नेगी का कहना है कि मैं इस बहुत बड़ी उपलब्धि के लिए उत्तराखंड के ओजस्वी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, उत्तराखंड की प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी व जिला अधिकारी अल्मोड़ा( डायरेक्टर इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट) नितिन भदोरिया तथा इंजीनियरिंग कॉलेज स्टाफ को इस बहुत बड़ी उपलब्धि के लिए संपूर्ण द्वाराहाट विधानसभा की ओर से दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ, यह केवल एक उपलब्धि ही नहीं विधानसभा द्वाराहाट में बहुत से लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य भी इससे होगा, आगे भी आप सब का आशीर्वाद अगर यूं ही बना रहेगा तो निश्चित तौर पर द्वाराहाट विधानसभा को हम सब लोग मिलकर बहुत ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)