27/03/2021
एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने होली पर्व की दी बधाई, सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु की अपील
अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, एसएसपी अल्मोड़ा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि होली के इस पावन पर्व में हुड़दंग करने वालों, महिलाओं से छेड़खानी करने वालो, कोविड-19 नियमों को न मानने वालो, नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही जाय।
एसएसपी अल्मोड़ा ने सभी जनपदवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि होली पर्व को खुशी से मनाएं परन्तु कोरोना संक्रमण का फैलाव ना हो इसके लिए कोविड-19 के नियमों का भी पालन करें। आपसी सौहार्द बनाये रखें। अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क अवश्य पहनें, किसी को भी जबरदस्ती रंग न लगाएं।