
हरिद्वार(आरएनएस)। वसंत पंचमी पर पतंगबाजी की आड़ में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और आपूर्ति के खिलाफ कनखल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चाइनीज मांझे के 10 गट्टू बरामद किए हैं। मौके से कार को भी जब्त किया गया। कनखल स्थित रामदेव पुलिया के पास बीती देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को संदिग्ध अवस्था में खड़ी देखा। जब कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर रखे प्लास्टिक के कट्टे से 10 गट्टू चाइनीज मांझा मिला। पुलिस ने मौके से विशाल यादव निवासी खड़खड़ी, प्रथम जैसवाल निवासी पुरानी रानीपुर मोड़, अरुण निवासी रानीपुर मोड़ और करण निवासी इमली मोहल्ला कनखल को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकारा कि उन्होंने वसंत पंचमी पर अधिक मुनाफा कमाने के लालच में लाल मंदिर के एक व्यक्ति से प्रतिबंधित मांझा खरीदा था। पुलिस ने आरोपी अरुण से 3200 रुपये भी बरामद किए। कनखल थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चाइनीज मांझा बेचने वाले की तलाश जारी है।

