
देहरादून(आरएनएस)। विश्वास में लेकर एक आंगनबाड़ी सहायिका से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। एक परिचित युवक ने महिला को अपनी मजबूरी का वास्ता देकर उससे साढ़े पांच लाख रुपये नकद और 45 तोला सोना ठग लिया। आरोपी ने महिला का सोना गोल्ड लोन बैंकों में गिरवी रखवाकर उसके पैसे भी हड़प लिए। तीन साल पहले हुई घटना में पीड़िता की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाथीबड़कला स्थित विजय कॉलोनी निवासी गीता शर्मा आंगनबाड़ी सहायिका हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्य करने के दौरान एक अन्य महिला कार्यकर्ता के माध्यम से उनकी पहचान नवलदीप सिंह निवासी पंत रोड, सुभाषनगर, क्लेमनटाउन से हुई थी। जान-पहचान बढ़ने पर नवलदीप ने गीता शर्मा को बताया कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है। आरोप है कि नवलदीप ने गीता से करीब 5.50 लाख रुपये नकद उधार ले लिए। इसके बाद उसने और पैसों की जरूरत बताकर गीता शर्मा का 45 तोला सोना राजपुर रोड स्थित मुथूट गोल्ड लोन और शिमला बाईपास स्थित केपरी गोल्ड लोन बैंक में गिरवी रखवा दिया। गोल्ड लोन से मिली लाखों की रकम भी आरोपी ने यह कहकर ले ली कि वह एक महीने के भीतर सारा पैसा लौटाकर जेवर छुड़ा देगा। महिला ने बैंक लॉकर से सोना निकालकर आरोपी को दिया था। पीड़िता के मुताबिक इस घटना को तीन साल बीत चुके हैं। जब भी वह अपने पैसे और जेवर वापस मांगती हैं, आरोपी टालमटोल करता है। अब आरोपी ने पैसा लौटाने से साफ इनकार कर दिया है और धमकियां दे रहा है। पीड़िता ने बताया कि यह सोना उनके बच्चों और उनका था जो परिजनों की नजर में अभी भी लॉकर में सुरक्षित है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
