


पौड़ी(आरएनएस) शरदोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के नाम रही। प्राइमरी और जूनियर वर्ग की छात्र छात्राओं के सामूहिक नृत्यों ने रामलीला मंच पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए। पहली सांस्कृतिक संध्या में प्राइमरी वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर, विकास मार्ग ने राजस्थानी झूमर नृत्य प्रस्तुत किया। नेहरु मांटेसरी ने मछुवारा कोली नृत्य मै आई कोली की शानदार प्रस्तुति दी। सेंट जेम्स ने हरियाणवी मटक चलूंगी कबूतर, श्री गुरु राम राय ने राजस्थानी मुखौटा नृत्य, भगतराम ने गुजराती डांडिया रास, आदर्श मॉडल स्कूल प्रेमनगर ने बंगाल का लोक नृत्य कसाई शिलाई सोबनू, हिल्स इंटरनेशनल ने राजस्थानी बाजू बंदरि लूम उलझी जाय जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 5 ने छत्तीसगढ़ आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया। जूनियर वर्ग में श्री गुरु राम राय ने एक चतुर नार की बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। भगतराम पब्लिक ने हुड़की की गांजा, सरस्वती शिशु मंदिर विकास मार्ग ने मेरी बामणी, डीएवी इंटर कॉलेज ने हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। जबकि सेंट जेम्स ने मेरा ढेबरा हर्ची गेनी पर सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पौड़ी अस्मिता नेगी ने किया। कहा कि पौड़ी में सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां होती रहनी चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्व विद्यालय के लोकभाषा एवं लोक संस्कृति निष्पादन केंद्र के निदेशक गणेश खुगशाल गणी ने आयोजन में एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए अभिभावकों और छात्र छात्राओं की सराहना की। संचालन वीरेंद्र खंकरियाल और प्रवीण नेगी ने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आर एस नेगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी आदि शामिल रहे।

