देश में फिर बढ़ा कोरोना वायरस का प्रकोप

पिछले 24 घंटे में आए 18,941 नए मामले
नई दिल्ली(आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट और वृद्धि का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,941 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। बुधवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में काफी उछाल आया है। कल गुरुवार को संक्रमण के कुल 11,750 नए मामले सामने आए थे। हालांकि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसके कारण संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढक़र 1.04 करोड़ के नजदीक पहुंच चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,941 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 1,07,20,972 हो गई है। वहीं इस दौरान 162 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढक़र 1,54,047 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में नए दैनिक मामले बढऩे के बावजूद 20,746 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में बाहर आए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इस प्रकार देश में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या बढक़र 1,03,93,162 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन ताजा आंकड़ों की जानकारी दी है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा आ रही है, जिसकी वजह से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या कम हो रही है। मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,69,285 है। अब तक देश में 29,28,053 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
महाराष्ट्र में 28 फरवरी तक लॉकडाउन
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू की गई लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों की अवधि शुक्रवार को 28 फरवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने इस बाबत एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है, ‘‘राज्य में कोविड-19 वायरस के फैलने से खतरा है और सरकार को आपातकालीन कदमों की जरूरत महसूस हो रही है। इसमें कहा गया कि पाबंदियों में ढील देने और चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों की इजाजत देने संबंधी अभियान ‘मिशन बिगिन अगेन’ को संचालित करने के सरकार के दिशा-निर्देश 28 फरवरी तक प्रभावी रहेंगे। बृहस्पतिवार रात तक राज्य में कोरोना वायरस के 20,18,413 मामले थे। यहां अब तक 50,944 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।