लंबे समय से सक्रिय सट्टा गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया

हल्द्वानी। रामनगर में लंबे समय से सक्रिय सट्टा गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस के अनुसार गैंग का सरगना लंबे समय से खाईबाड़ी करता आ रहा है। पुलिस ने सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की धरपकड़ हो रही है। चार जुआरियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। मंगलवार कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि रामनगर में लंबे समय से सट्टा गैंग के आरोपी सक्रिय थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर में कई जगहों पर सट्टा लगाता है। इससे गरीब लोग बेघर हो रहे थे। युवा वर्ग भी सट्टा में फंस रहा था। उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम विष्णु अग्रवाल, मोहम्मद रवि, वसीम खान निवासी बंबाघेर को पुलिस ने रामनगर के पास पकड़ा है। उनसे सट्टा पर्चियां, 14730 रुपये और सट्टा में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजें मिली हैं। तीन आरोपी लंबे समय से सट्टे में संलिप्त थे। इनमें एक व्यक्ति गैंग का सरगना है। आरोपियों की अपराधिक हिस्ट्री को सार्वजनिक है। मोहम्मद मुरसलीम, महबूब,जावेद, जरीफ आदि को भी पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी एमपी इंटर कॉलेज के पास जुआ खेल रहे थे। आरोपियों से 15210 रुपये मिले हैं। रामनगर में सट्टा, जुआ पर रोक लगा दी जाएगी। किसी भी आरोपी ने दोबारा से अवैध कारोबार किया तो कड़ी कार्रवाई होगी।