महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं ने बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान को लेकर जागरूक किया। आगामी लोकसभा चुनाव एवं बड़कोट नगर पालिका परिषद चुनाव के मध्येनजर गुरुवार को स्व. राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नगर पालिका परिषद बड़कोट में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ ही अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत ने स्वयंसेवी छात्र- छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई एवं कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राएं मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बने। प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है, इसलिए अधिक से अधिक मतदान करें। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डीपी गैरोला, डॉ अविनाश मिश्रा, डॉ अर्चना कुकरेती, सुनील, दीपक, दीपेंद्र आदि उपस्थित रहे।

शेयर करें..