वैभव जोशी लोअर पीसीएस परीक्षा के टॉपर बने
हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से लोअर पीसीएस-2021 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें वैभव जोशी टॉपर बने हैं। जबकि अवनीश सिंह ने द्वितीय और अनुराग शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अगस्त 2021 में नोटिफिकेशन जारी कर उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में 191 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में लोअर पीसीएस-2021 के 191 पदों पर अभ्यर्थियों का अंतिम चरण परिणाम जारी कर दिया गया है। लोवर पीसीएस-2021 परीक्षा में वैभव जोशी ने प्रथम, अवनीश सिंह ने द्वितीय और अनुराग शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बताया कि लोअर पीसीएस-2021 के अंतर्गत नायब तहसीलदार के 36 पदों, उपकारापाल के 27, पूर्ति निरीक्षक के 25, विपणन निरीक्षक के 49, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के नौ, आबकारी निरीक्षक के 10, कर अधिकारी के दो, ज्येष्ठ गन्ना विकास के दो, गन्ना विकास निरीक्षक के 22, खंडसारी निरीक्षक के चार पदों पर अंतिम चयन परिणाम घोषित किया गया है। बताया कि पूर्ति निरीक्षण के तीन और विपणन निरीक्षण के एक पद पर पात्र अभ्यर्थी नहीं मिल पाए हैं। कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के कारण गन्ना विकास निरीक्षक के पद पर चयन परिणाम सील्ड लिफाफे में रखा गया है। सचिव में बताया कि श्रेष्ठताक्रम में अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर की सूची आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आयोग की ओर से अभ्यार्थियों की मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स की सूचना भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।