
पौड़ी। जिले में प्राइमरी शिक्षकों के बंपर तबादले हुए हैं। डीईओ बेसिक ने तबादला सूची जारी कर दी है। शनिवार देर शाम जारी सूची में विभिन्न श्रेणियों में तबादले किये गए है। ज़िले में तबादलों की जद में कुल 312 शिक्षक आये हैं। सीइओ डॉ आनंद भारद्वाज ने बताया कि अनुरोध के आधार पर 151, सुगम से दुर्गम 41, अनिवार्य श्रेणी में दुर्गम से सुगम 161 तबादले हुए हैं। प्राथमिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023 के लिए शिक्षकों का बड़े स्तर पर तबादला किया है। शिक्षा विभाग पौड़ी ने प्राथमिक शिक्षा व उच्च प्राथमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापको का अनिवार्य तथा अनुरोध के आधार पर तबादला किया है। प्राथमिक शिक्षा में सुगम से दुर्गम 31, दुर्गम से सुगम 122 व अनुरोध के आधार पर 65 सहायक अध्यापक और सुगम से दुर्गम 6, दुर्गम से सुगम 15 व अनुरोध के आधार पर 21 प्रध्यानाध्यापको का तबादला हुआ है। उच्च प्राथमिक शिक्षा में सहायक अध्यापको में सुगम से दुर्गम 3, दुर्गम से सुगम 20 व अनुरोध के आधार पर 18 और प्रधानाध्यापको में सुगम से दुर्गम 1, दुर्गम से सुगम 4 व अनुरोध के आधार पर 2 प्रधानाध्यापक का स्थानांतरण किया गया है। सीईओ ने बताया कि जिले में सहायक अध्यापक प्राथमिक 218, प्रधानाध्यापक 42 और उच्च प्राथमिक शिक्षा में 41 सहायक अध्यापक व 7 प्रधानाध्यापकों का तबादला किया गया है।