भाजपा नेता के पति पर मुकदमा दर्ज
ऋषिकेश। भाजपा से जुड़ी एक महिला नेता ने खुद की पार्टी की उपाध्यक्ष के पति पर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि मुकेश गावा निवासी लेन नंबर आठ, हनुमंतपुरम, ऋषिकेश ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान अपशब्द कहने की शिकायत भी महिला ने तहरीर में कही। नामजद शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मुकेश गावा के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मालूम हो कि, मुकेश गावा की पत्नी भाजपा महिला मोर्चा में मंडल उपाध्यक्ष है। शिकायत देने वाली महिला भी भाजपा से ही जुड़ी है। मुकेश गावा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। भाजपा से जुड़े इस मामले को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं सियासी गलियारों में जारी हैं।