
अल्मोड़ा। राजकीय महिला पॉलीटेक्निक की छात्राओं ने एनटीडी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के दौरान रविवार को क्षेत्र में शैल और एनटीडी में महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरुक किया। इस दौरान छात्राओं ने महिलाओं का आत्मनिर्भर एवं सशक्तिकरण को लेकर जागरुक करते हुए केंद्र सरकार चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर सभी से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजया वर्मा एवं सहायक मदन सिंह नेगी द्वारा की गई।