एटीएम फ्रॉड का आरोपी सहारनपुर से गिरफ्तार

रुड़की।  ढाढेकी के युवक का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से एक लाख की रकम निकालने के मामले में लक्सर पुलिस ने एक आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी डेढ़ साल से फरार चल रहा था। जबकि उसके दो साथी तभी पकड़े गए थे। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 15 अगस्त 2021 को लक्सर कोतवाली के ढाढेकी निवासी महक सिंह पुत्र यशपाल को पैसे की जरूरत थी। छुट्टी में बैंक बंद होने के कारण वह लक्सर के एटीएम से पैसे निकाल रहा था। इस दौरान भीतर खड़े युवक ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और बाद में महक सिंह के बैंक खाते से एक लाख सात हजार रुपये निकाल लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। जांच के बाद पुलिस ने एटीएम कक्ष के सीसीटीवी की फुटेज की मदद से मामले का खुलासा करते हुए सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में थाना बड़गांव क्षेत्र के चंद्रपुर मजबता गांव के सुमित पुत्र विक्रम, प्रदीप पुत्र समंदर व प्रवेश पुत्र जब्बार को नामजद किया था। खुलासे के साथ ही पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उसके दूसरे साथी प्रदीप को पुलिस सहारनपुर जेल से वारंट बी पर लाई थी। लेकिन प्रवेश तभी से फरार था। बीते दिन पुलिस को पता चला कि प्रवेश अपने घर पर है। इस पर कोतवाल अमरजीत सिंह, दरोगा प्रेम प्रकाश शाह, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार की टीम सहारनपुर पहुंची, और स्थानीय पुलिस की मदद से चंद्रपुर गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद उसे रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


शेयर करें