70 लाख की लूट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  सोना खरीदने के नाम पर लालकुआं निवासी व्यापारी और उसके साथी से मारपीट कर 70 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूट के 1.5 लाख बरामद किए गए हैं। पुलिस पांच बदमाशों से अब तक 36 लाख रुपये की बरामदगी कर चुकी है। मोहित चौबे पुत्र पूरन चन्द्र चौबे निवासी ग्राम जग्गी बंगर लालकुआं ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि किरन कौर उर्फ बबली निवासी शहदौरा ने सोना खरीदने के लिए 27 मार्च को उसे और उसके साथी संदीप शर्मा को ग्राम रसोइयापुर में बुलाया था। आरोप है कि वहां किरन कौर और उसके अन्य साथियों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। उन्हें घायल कर बदमाश 70 लाख रुपये लूट ले गए। पुलिस ने महेन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र दर्शन सिंह उर्फ घाटिया निवासी सलमता थाना नानकमत्ता, किरन कौर उर्फ बबली पत्नी सतीश पुत्री गुरमीत सिंह मूल निवासी सरौंजा थाना नानकमत्ता हाल निवासी शहदौरा थाना पुलभट्टा, लखविन्दर उर्फ लक्खा पुत्र सतनाम उर्फ पप्पू निवासी रसोईयापुर, सतनाम उर्फ पप्पू पुत्र गौमा सिंह निवासी रसोईयापुर, गुरमेल सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी कैथुलिया थाना नानकमत्ता, बलवीर सिंह उर्फ वीरू पुत्र गुरमेज सिंह निवासी कैथुलिया थाना नानकमत्ता, सुखविन्दर कौर पत्नी बलवीर सिंह उर्फ वीरू निवासी कैथुलिया थाना नानकमत्ता, राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार पुत्र मदन निवासी नानकमत्ता के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया था। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि विवेचना के दौरान आठ नामजदों के अतिरिक्त बलबीर सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी देशी भुड़िया खटीमा और देवराज पंचाल पुत्र सुरेन्द्र पंचाल निवासी इंद्रा कॉलोनी, थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर, हाल निवासी सिसौना सितारगंज का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने गुरुवार को देवराज पंचाल पुत्र सुरेंद्र पंचाल निवासी इंदिरा कॉलोनी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!