09/05/2023
सात दिन से लापता युवक का शव मिला

पिथौरागढ़। बकरी चुगाने के दौरान काली नदी में गिरे युवक का सात दिन बाद शव मिला है। मंगलवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को बलतड़ी क्षेत्र में नदी किनारे युवक का शव मिला। इधर, केशव की मौत की सूचना मिलने के बाद पत्नी ज्योति और तीन बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि बीते मंगलवार को कोमल चौक निवासी केशव राम (28) बकरियां लेकर घर के समीप ही जंगल गए थे। इस दौरान वे अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए थे।