55 एटीएम कार्ड के साथ युवक गिरफ्तार

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

रुड़की।  पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 55 एटीएम कार्ड के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने शनिवार रात कस्बे के एक एटीएम के पास से संदिग्ध को पकड़ा। थाने लाकर पूछताछ की और तलाशी में अलग-अलग बैंकों के 55 एटीएम कार्ड बरामद हुए।आरोपी सुमित पुत्र विक्रम निवासी चंद्रपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर ने बताया कि वह भगवानपुर, लक्सर और मंगलौर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी कर चुका है। पूर्व में देवबंद थाने में भी उसके खिलाफ धोखाधडी का केस भी दर्ज है। थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी के अपराधिक इतिहास की भी जानकारी निकाली जा रही है।

शेयर करें
Please Share this page as it is