बर्फ हटाने रुद्रा प्वाइंट पहुंची टीम

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर लगातार पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी है। एचनएच लोनिवि द्वारा तीन टीमें बनाकर पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी है। बर्फ हटाने वाली टीम रुद्रा प्वाइंट के करीब पहुंच गई है। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए यात्रा से जुड़े विभाग अपनी तैयारियों में जुटे हैं। सबसे बड़ी चुनौती बर्फ हटाने की ही है। हालांकि डीडीएमए की टीम बर्फ हटाते हुए आगे बढ़ रही है। 60 मजूदरों की टीम त्वरित गति से पैदल मार्ग को साफ कर रही है। डीडीएमए के अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। तीन टीमें यात्रा मार्ग के अलग-अलग स्थानों से बर्फ हटाने के काम में जुटी है। इधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उनके द्वारा रामबाड़ा तक स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग में जंगलचट्टी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए एमआरपी में रंग रोगन एवं मरम्मत का कार्य चल रहा है।


शेयर करें