चार घोड़ा-खच्चर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों में ऐसे घोड़े खच्चर जो या तो बीमार है या फिर वह अधिक भार ढोने में असमर्थ है, उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों पर गठित टीम लगातार यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर ऐसे घोड़े-खच्चर मालिकों एवं संचालकों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चला रही है जो पशु क्रूरता अधिनियम का पालन नहीं कर रहे हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में तैनात टीम द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान 4 घोड़े-खच्चर मालिकों द्वारा घोड़े-खच्चर अधिक भार ढोने में असमर्थ होने के कारण फिर भी उनके मालिकों द्वारा उनसे कार्य लिया जा रहा था, जिनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिनमें उस्मान पुत्र तसीर ग्राम राहतपुर नजीबाबाद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, दिगपाल सिंह पुत्र गौरे सिंह ग्राम बंगोली घाट चमोली, संजय प्रसाद पुत्र आनंदमणी ग्राम भोरण भल्ला घाट चमोली तथा संजय लाल पुत्र रूपसा लाल निवासी रुद्रप्रयाग शामिल है। अब तक कुल 6 व्यक्तियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

error: Share this page as it is...!!!!