30 सितंबर तक हल्द्वानी स्टेडियम का काम पूरा हो जाएगा

नैनीताल। हल्द्वानी गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम का काम 30 सितंबर तक पूरा हो जाएगा। 14 अक्तूबर तक स्टेडियम खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा। जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान बुधवार को निर्माण एजेंसी पेयजल निगम ने हाईकोर्ट के समक्ष यह बात कही। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में हुई। कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि एक साल में यहां कितने खेल हुए हैं, उनकी फोटोग्राफ समेत शपथपत्र एक सप्ताह के भीतर पेश करें। हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा न होने से जुड़ी जनहित याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की। पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि एक साल में कौन-कौन से खेल हुए, कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया है और कितने प्रशिक्षण देने वाले कर्मचारी हैं। इसका पूरा चार्ट बनाकर पेश करें। इस पर राज्य सरकार ने पूरा चार्ट पेश किया। लेकिन कोर्ट इससे संतुष्ट नहीं हुई। पेश चार्ट में यह पता नहीं चल रहा था कि कौन सा चार्ट किस खेल से संबंधित है। इस पर कोर्ट ने सरकार से मय फोटोग्राफ समेत चार्ट पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त की तिथि नियत की है।