30 फड़, ठेले वालों का चालान काटा

हल्द्वानी। कोविड की तीसरी लहर से पहले पुलिस की सख्ती शुरू हो गयी है। बाजार क्षेत्र में बगैर मॉस्क घूम रहे लोगों व व्यापारियों को जागरूक किया गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया बाजार क्षेत्र में बिना पास के घूम रहे ठेले वालों एवं दुकानों के बाहर ठेले व दुकानें लगवाने वाले व्यापारियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना लाइसेंस बाजार में ठेला लगाकर घूम रहे ठेले वालों एवं दुकानों के आगे ठेला व अन्य दुकान लगवाने वाले व्यापारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें 30 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई तथा 20 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई।


शेयर करें