देश में कोरोना के 5,747 नए मामले दर्ज, 29 मौतें

नई दिल्ली (आरएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 5,747 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है। ताजा मौतों के आंकड़े के साथ कोविड के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,302 हो गई। वहीं 5,618 मरीज महामारी से ठीक भी हुए हैं। कोरोना वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4,39,53,374 हो गई है। नतीजतन, रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत है।
इस बीच, रोजाना पॉजिटिविटी रेट 1.69 प्रतिशत है, जबकि हफ्ते का पॉजिटिविटी रेट 1.74 प्रतिशत है।
साथ ही, इसी अवधि में कुल 3,40,211 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसकी कुल संख्या बढ़कर 89.12 करोड़ से अधिक हो गई।
शुक्रवार को देश में संक्रमण के 6,298 मामले सामने आए थे।


शेयर करें