दो पुलिसकर्मियों सहित 17 फैक्ट्रीकर्मी कोरोना पॉजिटिव

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

रुडकी। दो पुलिस कर्मियों समेत क्षेत्र की एक फैक्ट्री के 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। थाना भगवानपुर में एक और तेज्जूपुर पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है। अब तक 18 पुलिसकर्मियों को कोरोना की पुष्टि के बाद आइसोलेशन में भेज दिया। वहीं क्षेत्र में एक फैक्ट्री के श्रमिक की 4 दिन पूर्व रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जो मक्खनपुर गांव में किराए पर रह रहा था। तभी से इस फैक्ट्री के कर्मचारियों की सैंपलिंग की जा रही थी। जिसमें 15 लोगों को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि संक्रमित आए लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आने वालों के सैंपल लेने की प्रक्रिया अभी जारी है।


शेयर करें